मित्रों एक बार फिर से www.onlinequizjobs.com पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है इस बार class ninth का Bihar Board का chemistry को ध्यान में रखकर और छात्रों के डिमांड पर आपके बीच Classification of Matters Chepter2 रखा जा रहा है। आपका Classification of Matters में कितनी तैयारी है इसकी जांच कर सकते हैं। इसमें महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं जिसे पढ़कर समझ कर आपको आपके जीवन को बनाने में अवश्य सहायक सिद्ध होगा। इसमें कुल 40 प्रश्न दिए गए हैं जिसमें 70 परसेंट प्रश्नों को सही करना है इस chapter पदार्थ के वर्गीकरण में आपको विलियन, कोलाइड बिलियन, निलंबन, भौतिक परिवर्तन (physical changing) रसायनिक परिवर्तन (chemical changing), क्रोमेटोग्राफी (chromatography) चुंबकीय पृथक्करण (magnetic separation), उर्ध्वपातन (sublimation) आदि से Important question पूछे गए हैं।
Classification of Matters
Results
-
Post Views:474
Excellent
Post Views:474
Fail
कृपया फिर से कोशिश करें
#1. निलंबन में कणों का व्यास किस क्रम में होता है?
#2. उस विधि का नाम बताइए जो साधारण नमक और अमोनिया क्लोराइड के मिश्रण से अमोनिया क्लोराइड को अलग कर देती है?
#3. जब हम दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थों को किसी भी अनुपात में मिला देते हैं तो निम्नलिखित में कौन सा विकल्प सत्य है?
#4. विलियन और निलंबन हमेशा क्रमश: होते हैं-
#5. स्टार्च का विलयन संबंधित है-
#6. जब हम तांबा तथा जस्ता को मिलाते हैं तो उस मिश्र धातु को किस नाम से पुकारते हैं?
#7. पदार्थ के कणों की ऊर्जा ठोस, द्रव तथा गैस में क्रमशः कैसी होती है?
#8. जल समांग है या विषमांग?
Next
#9. आयोडीन और एथेनॉल (एथिल अल्कोहल) का समांग मिश्रण क्या कहलाता है?
#10. ग्रीक भाषा में ‘क्रोमा’ का अर्थ क्या होता है? जिसका तकनीकी नाम क्रोमेटोग्राफी है।
#11. निम्नलिखित में से कौन कीटाणु नाशक के रूप में प्रयोग किया जाता है
#12. जल का निम्नलिखित में क्वथनांक कितना होता है एक वायुमंडलीय दाब पर?
#13. निम्नलिखित में कौन भौतिक परिवर्तन नहीं है?
#14. निम्नलिखित में ‘खड़िया’ क्या है
#15. योगिक के विषय में कौन सा कथन असत्य है?
#16. क्या यह सत्य है कि योगिक एक ही प्रकार के अणु का बना होता है
#17. अगर हम किसी द्रव में किसी पदार्थ को घुलाते हैं तो उस द्रव को क्या कहेंगे?
#18. निम्नलिखित में कौन भौतिक परिवर्तन है?
#19. लोहे का चूर्ण और गंधक के मिश्रण से लोहे को चूर्ण को कौन सी विधि के द्वारा अलग कर सकते हैं?
#20. पेट्रोलियम के अवयव को किस विधि से पृथक किया जाता है?
#21. ‘जल एक योगिक है मिश्रण नहीं’ इसे हम निम्न किस वाक्य द्वारा साबित कर सकते हैं?
#22. निम्नलिखित में कौन तत्व का सूक्ष्मतम है लेकिन वह मुक्त अवस्था में नहीं पाया जाता है।
#23. वाष्पन की क्रिया के विषय में क्या सत्य हैं?
#24. किन्ही दो पदार्थों या दो से अधिक पदार्थों का समांग मिश्रण क्या कहलाता है?
#25. शुद्ध नमक में सोडियम आयोडेट मिलाकर बेचा जाता है उसे क्या कह सकते हैं?
#26. क्लोरीनीकरण निम्नलिखित में से किसे कहा जाएगा?
#27. निम्नलिखित में कौन पारदर्शी होता है?
#28. निम्नलिखित में से कौन सा विलयन ब्राउनी गति दिखाते हैं?
#29. स्याही की अवयव को किस विधि द्वारा पृथक किया जाता है?
#30. निम्नलिखित में ‘समांग’ का अर्थ हो सकता है-
#31. रासायनिक परिवर्तन के विषय में निम्नलिखित में कौन सा कथन असत्य है?
#32. कपूर और आयोडीन को किस विधि द्वारा शुद्ध किया जा सकता है?
#33. निम्नलिखित में कौन रासायनिक परिवर्तन है?
#34. भौतिक परिवर्तन के संबंध में कौन सा कथन सत्य नहीं है
Next
#35. निम्नलिखित में कौन ‘कोलाइडी विलयन का गुण ‘ नहीं है?
#36. हीरा के विषय में सत्य हैं-
#37. कोलाइडी विलयन के संबंध में सत्य हैं
#38. एक शुद्ध पदार्थ है जो दो या दो से अधिक तत्वों के एक निश्चित अनुपात में स़योग होने से बनता है
#39. पदार्थ के तीन वर्गों में रासायनिक संरचना के आधार पर विभाजित किया गया है कौन-कौन है?
#40. इस परिवर्तन को हम किस नाम से पुकारते हैं जब पदार्थ परिवर्तन करने वाले कारण को हटा देने पर अपने मूल अवस्था में आ जाते हैं?
#41. उस तकनीक को हम क्या कहेंगे जिसका उपयोग मिश्रण के उन अवयवों को अलग करने के लिए किया जाता है जो एक ही विलायक में विलय रहते हैं?
FINISH
1 thought on “Class 9 Science Chapter 2 Question Answer”
Very nice post sir 👏