NCERT Solutions For Class 9 Science Chapter 1
मित्रों आप सभी का एक बार फिर से www.onlinequizjobs.com पर स्वागत है इस बार आप लोगों के लिए 9th के students के लिए या जो लोग Competitive Examination की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए एक Set के रूप में लाया गया है। जिसे बना कर या समझ कर आप लोग अवश्य फायदा उठाएंगे। इस Online Quiz की सहायता से आप अपनी तैयारी की जांच कर सकते हैं। 2022 में हुए Bihar polytechnic Examination में Chemistry से 30 question पूछे गए थे आपको जानकर हैरानी होगी करीब-करीब 50 से 60% तक Ninth class के Chemistry से Question पूछे गए थे। इसलिए मैं विद्यार्थीगण से कहना चाहता हूं आप लोग इस Set को जो आपके Book की पहला Chapter है इसे अच्छी तरह से समझ ले और फिर इसे एक OnlineTest के रूप में अपने ज्ञान को अवश्य चेक करें कि आप उक्त Chapter को कितना समझ पाए हैं। तो आइए शुरू करते हैं-
NCERT Solutions For Class 9 Science Chapter 1 Matter in Our Surroundings
Results
Congratulation
Fail, Again try
#1. निम्नलिखित में जलवाष्प की मात्रा जो वायु में उपस्थित रहती है उससे क्या कहते हैं?
#2. वर्फ का द्रवणांक के विषय में सत्य है?
#3. कोई वस्तु स्थान घेरती है तथा साथ ही उसमें कुछ भार हो उस भार को हम क्या कहेंगे?
#4. द्रवों एवं ठोस की तुलना में गैसों का घनत्व के विषय में कौन सा सत्य है?
#5. जब इत्र की गंध वायु के चारों ओर फैल जाती है इस प्रक्रिया को क्या कहेंगे?
#6. निम्नलिखित में से बताइए कौन ठोस पदार्थों के सामान्य गुण है?
#7. क्या पदार्थ के कण हमेशा गतिशील रहते हैं?
#8. ठोस, द्रव तथा गैस में घनत्व के विषय में क्रमशः कौन सत्य है?
#9. 30 डिग्री सेल्सियस को केल्विन में परिवर्तित करने पर कितना होगा?
#10. दाब का इकाई पास्कल होता है इसे किससे सूचित किया जाता है?
#11. घनत्व के विषय में क्या सत्य है?
#12. कोई वस्तु कुछ स्थान घेरता है जो स्थान वस्तु ने घेर रखा है या वस्तु द्वारा अधिकृत स्थान को हम क्या कहते हैं?
#13. निम्नलिखित विकल्पों में से बताएं ठोस पदार्थ का घनत्व कैसे होते हैं?
#14. निम्नलिखित में पदार्थ के कणों के बीच रिक्त स्थान को क्या कहते हैं?
#15. ठंडक कब उत्पन्न होती है?
#16. जब हम कपड़े धोने के बाद सुखाते हैं तो किस प्रकार के वायु में विलंब से कपड़े सूखते हैं?
#17. चीनी जल में घुलती है तो यह किस कारण से होता है यह किसका उदाहरण है?
#18. जल में विलीन या जल में घुली चीनी को को हम किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं?
#19. ठोस, द्रव तथा गैस के गुण में अंतरा-अणुक स्थान के विषय में कौन सत्य है?
#20. जब कोई गैस का द्रव में परिवर्तित हो जाता है उसे हम किस नाम से पुकारते हैं?
#21. सामान्य ताप पर जल का क्वथनांक निम्नलिखित में से कितना हो सकता है?
#22. द्रव्य की क्वथनांक पर क्या प्रभाव पड़ेगा जब वायु का दाब घटता जाता है?
#23. निम्नलिखित विकल्पों में ठोस के कणों के विसरण का वेग उच्च ताप पर क्या प्रभाव पड़ता है?
#24. अंतरा और कणुक आकर्षण बल (intermolecular force off attraction) के विषय में क्या सत्य है?
#25. क्या कोई वस्तु अवरोध उत्पन्न करती है?
#26. जब हम गैस को गर्म करते हैं तो इसके आयतन पर क्या प्रभाव पड़ता है?
#27. सौरमंडल में प्लाज्मा अवस्था की उत्पत्ति होती है इसका कारण निम्नलिखित में कौन सा हो सकता है?
#28. निम्नलिखित में द्रव्य के सामान्य विशेषताएं कौन-कौन से हैं?
#29. निम्नलिखित में से उस ताप को क्या कहेंगे जिस पर ठोस द्रव में परिवर्तित हो जाता है?
#30. निम्नलिखित में कौन तत्व का सूक्ष्मतम है लेकिन वह मुक्त अवस्था में नहीं पाया जाता है।
#31. निम्नलिखित में कौन-कौन सी पदार्थ की अवस्थाएं हैं?
#32. कोई ठोस पदार्थ है वह सीधे वाष्प में परिवर्तित हो जाता है तो उसे निम्नलिखित में क्या कहा जाएगा?
#33. कोई वस्तु जैसे कलम, किताब आदि स्थान घेरती है साथ ही उसमें द्रव्यमान एवं आयतन भी हो और वह अवरोध भी उत्पन्न करती हैं तो उसे किस नाम से पुकारते हैं?
#34. गैस का आयतन अनिश्चित होता है इसके विषय में निम्नलिखित में कौन सा विकल्प सत्य है?
Conclusion
मित्रो उम्मीद करता हूँ कि अपकों यह सेट matter in our surroundings class 9 mcq की तैयारी में सहयोग किया होगा अगर यह किसी भी तरह अपकों पसंद आया होगा तो आप हमेशा की तरह इसे अपने मित्रों के पास अवश्य share करें।
आप नीचे दिए गए Link पर Click कर अन्य POST का अध्ययन कर सकते हैं-
Social Science bihar board class 10th
Matric ka vvi question in Hindi
Very good sir
Very nice post jitendra sir 👍 👏