
Rasayanik Abhikriya Objective Question
मित्रों, एक बार फिर से www.onlinequizjobs.com पर स्वागत है इस बार एक नए topic के साथ Class 10 के students के लिए लाया गया है। यह Chemistry ka lesson 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ और समीकरण (Chemical Reaction and Equation) से महत्वपूर्ण प्रश्नों का गुच्छा है । इसमें Chemical Reaction and Equation से सम्बंधित important questions इस online test के माध्यम से पूछे गए हैं। अभिकारक और प्रतिफल (Reactant and product), रासायनिक समीकरण (Chemical Equation), संतुलित और असंतुलित रासायनिक समीकरण (Balanced and unbalanced Chemical Equation) , वैधुत अपघटन, अवकरण, उभय विस्थापन अभिक्रिया (Double displacement Reaction), दहन और ज्वाला (Combustion and Flame) से class 10th chemical reaction and equation में पूछे गए हैं
Rasayanik Abhikriya v Samikaran
यह उन स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही फायदेमंद है जो chemical reaction and equation class 10 mcq with answers को अच्छे से पढ़ना चाहते हैं साथ ही साथ जो students भविष्य में आने वाली competitive examination की तैयारी कर रहे हैं उनके बेसिक सुधारने में बहुत ही अच्छा सहयोग करने वाला है क्योंकि basic को मजबूत किए बिना कोई भी competitive examination में करीब-करीब सफल नहीं हो सकता है। यह उन students के लिए भी फायदेमंद है जो Polytechnic Examination, ITI में एडमिशन की तैयारी कर रहे हैं।
Class 10 Science Chapter 1 mcq with Answers Hindi Medium
प्रश्न 1. जब हम दानेदार जस्ता की अभिक्रिया तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल या तनु सल्फ्यूरिक अम्ल से कराते हैं तो कौन सी गैस उत्पन्न होती है?
- ऑक्सीजन गैस
- सल्फ्यूरिक गैस
- हाइड्रोजन गैस
- इनमें से कोई नहीं
हाइड्रोजन गैस
प्रश्न 2. जब हम थोड़ी मात्रा में सोडियम कार्बोनेट एक परखनली में लेकर उसमें तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल मिलाते हैं तो कौन सी गैस उत्पन्न होती है?
- कार्बन मोनोऑक्साइड
- कार्बन डाइऑक्साइड
- ऑक्सीजन
- हाइड्रोजन
कार्बन डाइऑक्साइड
प्रश्न 3. मान लीजिए कोई पदार्थ है वह एक नया पदार्थ बनाता है जब किसी रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेता है उसे किस नाम से जानते हैं?
- अभिकारक
- प्रतिफल
- रासायनिक अभिक्रिया
- इनमें से कोई नहीं
अभिकारक
प्रश्न 4.कोई रसायनिक अभिक्रिया के कारण जो नया पदार्थ बनता है उसे क्या कहते हैं?
- अभीकारक
- प्रतिफल
- रसायनिक अभिक्रिया
- इनमें से कोई नहीं
प्रतिफल
प्रश्न 5. किसी रसायनिक अभिक्रिया के कारण विलयन में से अलग हो जाने वाले ठोस पदार्थ को क्या कहते हैं?
- अवक्षेप
- अभिकारक(Reactant)
- प्रतिफल(Product)
- इनमें से कोई नहीं
अवक्षेप
प्रश्न 6. क्लोरीन और हाइड्रोजन के मिश्रण को जब सूर्य के प्रकाश में रखते हैं परस्पर क्रिया करके क्या निर्माण होता हैं?
- क्लोरीन
- सल्फ्यूरिक क्लोराइड
- हाइड्रोजन क्लोराइड
- इनमें से कोई नहीं
हाइड्रोजन क्लोराइड
प्रश्न 7. जब कोई पदार्थ खुद से या किसी और पदार्थ से क्रिया करता है फिर अपने से भिंन्न वाले एक या उससे अधिक नए पदार्थ का निर्माण करता है तब इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?
- रसायनिक अभिक्रिया
- गैस की उत्पत्ति
- रसायनिक समीकरण
- इनमें से कोई नहीं
रसायनिक अभिक्रिया
प्रश्न 8.रसायनिक अभिक्रियाओं की विशेषताएं निम्नलिखित में कौन है?
- रंग परिवर्तन
- ताप में परिवर्तन
- गैस की उत्पत्ति
- उपरोक्त सभी
उपरोक्त सभी
प्रश्न 9. रसायनिक अभिक्रिया में जो पदार्थ भाग लेता हैं संकेत एवं सूत्रों की सहायता से, उस अभिक्रिया का संक्षिप्त निरूपण क्या कहलाता है?
- रसायनिक अभिक्रिया (chemical reactions)
- रसायनिक समीकरण (chemical equations)
- उपरोक्त दोनों
- इनमें से कोई नहीं
रसायनिक समीकरण (chemical equations)
प्रश्न 10. रसायनिक समीकरण लिखने के लिए हमें किन किन नियमों का पालन करना पड़ता है?
- अभिकारकों और प्रतिफलों को एक तीर चिन्ह द्वारा अलग-अलग प्रदर्शित किया जाता है।
- प्प्रतिफलों के सूत्रों के मध्य प्लस का चिन्ह दिया जाता है।
- अभीकारकों के सूत्र के बीच प्लस का चिन्ह दिया जाता है।
- उपरोक्त सभी
उपरोक्त सभी
प्रश्न 11. किस रसायनिक समीकरण में समीकरण के दोनों ओर प्रत्येक तत्व के परमाणु की संख्या समान होती है?
- संतुलित रासायनिक समीकरण (Balanced chemical equation)
- असंतुलित रासायनिक समीकरण (Unbalanced chemical equation)
- उपरोक्त दोनों
- इनमें से कोई नहीं
संतुलित रासायनिक समीकरण (Balanced chemical equation)
प्रश्न 12. रसायनिक समीकरण के उपयोग से निम्नलिखित में लाभ कौन-कौन है?
- रसायनिक समीकरण को लिखने के लिए कागज की कम आवश्यकता होती है।
- पूरे विश्व में एक ही प्रकार के रासायनिक संकेतों का प्रयोग होता है इससे वैज्ञानिकों को या अन्य को समीकरण की जानकारी प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होती है।
- इससे समय की बचत होती है।
- उपरोक्त सभी
उपरोक्त सभी
प्रश्न 13. सिल्वर की तुलना में क्या कॉपर अधिक क्रियाशील होता है?
- हां
- नहीं
- कुछ कहा नहीं जा सकता है
- इनमें से कोई नहीं
हां
प्रश्न 14.प्रकाश की उपस्थिति में घटित होने वाली रसायनिक अभिक्रिया क्या कहलाती है?
- उभय-विस्थापन अभिक्रियाएं (Double displacement reaction)
- उदासीनीकरण अभिक्रिया (neutralisation reaction)
- प्रकाश रासायनिक अभिक्रियाएं (photochemical reactions)
- इनमें से कोई नहीं
प्रकाश रासायनिक अभिक्रियाएं (photochemical reactions)
प्रश्न 15. कोई अम्ल किसी भस्म के साथ अभिक्रिया करके लवण और जल बनाता है वह अभिक्रिया क्या कहलाएगा?
- उभय-विस्थापन अभिक्रिया (double displacement reaction)
- रेडॉक्स अभिक्रिया (redox reactions)
- अवक्षेपण अभिक्रिया Precipi tation reaction
- उदासीनीकरण अभिक्रिया
उदासीनीकरण अभिक्रिया
प्रश्न 16. ऐसी रसायनिक अभिक्रिया क्या कहलाती है जिसमें कोई प्रतिफल ठोस के रूप में विलियम से अलग हो जाता है?
- अवक्षेपण अभिक्रिया Precipi tation reaction
- रेडॉक्स अभिक्रिया (redox reactions)
- उभय-विस्थापन अभिक्रिया (double displacement reaction)
- इनमें से कोई नहीं
अवक्षेपण अभिक्रिया Precipi tation reaction
प्रश्न 17.उस अभिक्रिया को हम क्या कहेंगे जब दो योगिक अपने आयनों का आदान प्रदान करके दो नए योगिक का निर्माण करते हैं?
- रेडॉक्स अभिक्रिया (redox reactions)
- उभय-विस्थापन अभिक्रिया (double displacement reaction)
- अवक्षेपण अभिक्रिया Precipi tation reaction
- इनमें से कोई नहीं
उभय-विस्थापन अभिक्रिया (double displacement reaction)
प्रश्न 18.उस रसायनिक अभिक्रिया को हम क्या कहेंगे जो सदैव साथ साथ होती है?
- अपघटन अभिक्रिया
- अवकारक अभिक्रिया
- रेडॉक्स अभिक्रिया (redox reactions)
- उभय-विस्थापन अभिक्रिया (double displacement reaction)
रेडॉक्स अभिक्रिया (redox reactions)
प्रश्न 19. प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया में निम्नलिखित में किसकी उपस्थिति अनिवार्य है?
- प्रकाश की
- अंधकार की
- केरोसिन की
- इनमें से कोई नहीं
प्रकाश की
Chemical Reactions and Equations Class 10 Extra Questions mcq
प्रश्न 20. क्या कोई पदार्थ अपने ज्वलंत ताप से कम ताप पर जल सकता है?
- हां जल सकता है
- नहीं जल सकता है
- कुछ कहा नहीं जा सकता है
- इनमें से कोई नहीं
नहीं जल सकता है
प्रश्न 21.आदमी के शरीर में भोजन का पाचन कौन सी अभिक्रिया है?
- अपघटन अभिक्रिया
- अवकारक
- अवकारक और ऑक्सीकारक
- इनमें से कोई नहीं
अपघटन अभिक्रिया
प्रश्न 22.जब किसी पदार्थ का ऑक्सीकरण होता है उसे निम्नलिखित में क्या कहते हैं?
- अवकारक और ऑक्सीकारक
- ऑक्सीकारक
- अवकारक
- इनमें से कोई नहीं
अवकारक
प्रश्न 23. विद्युत अपघटन के उपयोग निम्नलिखित में कौन है?
- धातुओं के ऑक्साइड या क्लोराइड से धातु का निष्कर्षण करने में।
- जल से अशुद्धि निकालने में
- पारा को गर्म करनें में
- इनमें से कोई नहीं
धातुओं के ऑक्साइड या क्लोराइड से धातु का निष्कर्षण करने में।
प्रश्न 24.आयोडीन और ब्रोमीन की अपेक्षा क्लोरीन ——— होती है।
- बराबर क्रियाशील
- कम क्रियाशील
- अधिक क्रियाशील
- इनमें से कोई नहीं
अधिक क्रियाशील
प्रश्न 25. किसी पदार्थ का जब अवकरण होता है उसे क्या कहा जाता है?
- अवकारक
- कारक
- ऑक्सीकारक
- इनमें से कोई नहीं
ऑक्सीकारक
प्रश्न 26. जब कोई पदार्थ ऑक्सीजन में जलता है तो उस प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
- दहन
- रसायनिक अभिक्रिया
- मंदन
- इनमें से कोई नहीं
दहन
प्रश्न 27. ऑक्सीकरण और अवकरण अभिक्रियाएं हमेशा ————– होती है।
- अलग-अलग
- साथ साथ
- साथ भी अलग भी
- इनमें से कोई नहीं
साथ साथ
प्रश्न 28. मानव के शरीर में भोजन का पचना कैसी अभिक्रिया है?
- अवकरण
- ऑक्सीकरण
- उपरोक्त दोनों
- इनमें से कोई नहीं
ऑक्सीकरण
प्रश्न 29. जब सिल्वर नाइट्रेट के विलियन में कॉपर डालते हैं तो कौन सी धातु प्राप्त होती है?
- सोडियम
- गोल्ड
- अयस्क
- सिल्वर
सिल्वर
प्रश्न 30. रसायनिक समीकरण से सूचनाएं प्राप्त होती है इनमें कौन-कौन सूचनाएं हो सकती है?
- अभिकारकों और प्रतिफलों के मोलों के अनुपात की सूचनाएं देता है।
- अभिकारकों और प्रतिफलों के द्रव्यमानों का अनुपात होता है।
- यह अभिकारकों और प्रतिफलों के आपेक्षिक आयतन की जानकारी देता है
- उपरोक्त सभी
उपरोक्त सभी
प्रश्न 31. भोजन में हम एक विशेष प्रकार का पदार्थ मिला देते हैं जिसके कारण भोजन का ऑक्सीकारक रुक जाता है उसे क्या कहते हैं?
- ग्रीस
- दही
- एंटीऑक्सीडेंट
- इनमें से कोई नहीं
एंटीऑक्सीडेंट
प्रश्न 32. निम्नलिखित में किन उपायों से भोजन को खराब होने से रोका जा सकता है?
- रेफ्रिजरेटर में रखकर
- भोजन को वायुरुद्ध बर्तनों में रखकर
- भोजन में लेसिथिन या सिट्रिक मिलाकर।
- उपरोक्त सभी
उपरोक्त सभी
प्रश्न 33. मैग्नीशियम धातु नाइट्रोजन में जलकर क्या बनाती है?
- मैग्निशियम नाइट्राइट
- मैग्निशियम फास्फेट
- मैग्नीशियम
- इनमें से कोई नहीं
मैग्निशियम नाइट्राइट
प्रश्न 34. मोमबत्ती की ज्वाला की बनावट का तीन भाग होते हैं कौन-कौन?
- प्रकाशनही मंडल (non luminous zone)
- प्रकाशमान मंडल (luminous zone)
- केंद्रीय मंडल (Central zone)
- उपरोक्त सभी
उपरोक्त सभी
प्रश्न 35. LPG का पूरा नाम क्या है?
- Liquid gas
- Hot petroleum gas
- Liquefied petroleum gas
- इनमें से कोई नहीं
Liquefied petroleum gas
प्रश्न 36. प्रतिफलों की अभिक्रिया को समीकरण के किस तरह लिखा जाता है?
- बीच में
- बाई तरफ
- दाहिने तरफ
- इनमें से कोई नहीं
दाहिने तरफ
प्रश्न 37. अभीकारो की अभिक्रिया समीकरण के किस ओर लिखा जाता है?
- दाहिनी और
- बायीं ओर
- कहीं पर भी
- इनमें से कोई नहीं
बायीं ओर
प्रश्न 38. हाइड्रोजन ऑक्सीजन प्राप्त कर क्या होता है?
- हाइड्रोजनकृत होता है
- ऑक्सीकृत होता है
- आयोडीनकृत होता है
- इनमें से कोई नहीं
ऑक्सीकृत होता है
प्रश्न 39. पेट्रोलियम गैस किसका मिश्रण होता है?
- मिथेन और हाइड्रोजन
- ब्यूटेन, प्रोपेन और एथेन का
- हाइड्रोजन और ब्यूटेन
- इनमें से कोई नहीं
ब्यूटेन, प्रोपेन और एथेन का
प्रश्न 40. पेट्रोलियम गैस ने मुख्य अवयव कौन सा है?
- मिथेन
- ब्यूटेन
- हाइड्रोजन
- यूरेनियम
ब्यूटेन
प्रश्न 41. किसी कम क्रियाशील धातु को अधिक क्रियाशील धातु द्वारा उसके लवण से विस्थापन कौन सी अभिक्रिया कहलाती है?
- एकल विस्थापन अभिक्रिया
- रसायनिक अभिक्रिया
- दोनों
- इनमें से कोई नहीं
एकल विस्थापन अभिक्रिया
प्रश्न 42. मोमबत्ती की ज्वाला में अदहन (Reason of non combination) का क्षेत्र किस मंडल को कहा जाता है?
- केंद्रीय मंडल (Central Zone)
- प्रकाशमान मंडल (luminous zone)
- प्रकाशहीन मंडल (non luminous zone)
- इनमें से कोई नहीं
केंद्रीय मंडल (Central Zone)
प्रश्न 43. मोम किसका मिश्रण होता है
- ठोंस हाइड्रोकार्बनों का
- ऑक्सीजन का
- नाइट्रोजन का
- इनमें से कोई नहीं
ठोंस हाइड्रोकार्बनों का
प्रश्न 44. मोमबत्ती के जलन में ज्वाला का सबसे बड़ा भाग किस मंडल में होता है तथा उसमें से पीला प्रकाश निकलता है?
- केंद्रीय मंडल
- प्रकाशमान मंडल
- प्रकाशहीना मंडल
- इनमें से कोई नहीं
प्रकाशमान मंडल
Ncert Class 10 Science Chapter 1 mcq with Answers आइए और आगे बढ़े (20-42)
प्रश्न 45. मोमबत्ती की जलन में किस मंडल का ताप सबसे कम रहता है तथा उसमें माचिस की तीली ले जाने पर तीली नहीं जलती है?
- प्रकाशमान मंडल
- प्रकाशहीन मंडल
- केंद्रीय मंडल
- इनमें से कोई नहीं
केंद्रीय मंडल
प्रश्न 46.मोमबत्ती की ज्वाला में कौन सा मंडल सबसे गर्म भाग होता है?
- प्रकाशहीन मंडल
- केंद्रीय मंडल
- प्रकाशमान मंडल
- इनमें से कोई नहीं
प्रकाशहीन मंडल
प्रश्न 47. फोटोग्राफी में प्रयोग होने वाली फिल्म की सतह पर किसका लेप चढ़ा रहता है?
- सिल्वर ब्रोमाइड
- सिल्वर क्लोराइड
- सिल्वर आयोडाइड
- इनमें से कोई नहीं
सिल्वर ब्रोमाइड
प्रश्न 48. सिल्वर क्लोराइड प्रकाश की उपस्थिति में अपघटित होकर किसमें टूट जाता है
- सिल्वर और क्लोरीन
- सिल्वर और ब्रोमीन
- नाइट्रेट में
- इनमें से कोई नहीं
सिल्वर और क्लोरीन
प्रश्न 49. जब हम हाइड्रोजन और क्लोरीन कें गैसों के मिश्रण को अंधेरे में रखते हैं तो कौन से अभिक्रिया होती है?
- हाइड्रोजन क्लोराइड बनाती हैं
- कोई अभिक्रिया नहीं होती है
- ब्रोमीन बनाती हैं
- इनमें से कोई नहीं
कोई अभिक्रिया नहीं होती है
प्रश्न 50. जब हाइड्रोजन और क्लोरीन गैसों के मिश्रण को सूर्य के प्रकाश में रख देते हैं तो कौन से अभिक्रिया होती हैं?
- सोडियम हाइड्रोक्साइड
- हाइड्रोजन सल्फाइड
- हाइड्रोजन क्लोराइड
- इनमें से कोई नहीं
हाइड्रोजन क्लोराइड
For Complete preparation of SSC | Click Here |
For Complete preparation of BPSC | Click Here |
For Complete preparation of RRB | Click Here |
For Complete preparation of Bihar Police | Click Here |
For Complete preparation of class 9 | Click Here |
मित्रो उम्मीद करता हूँ कि अपकों यह सेट chemical reaction and equation class 10 cbse mcq की तैयारी में सहयोग किया होगा अगर यह किसी भी तरह अपकों पसंद आया होगा तो आप हमेशा की तरह इसे अपने मित्रों के पास अवश्य share करें।
Very nice post jitendra sir 👍 👏
I was very pleased to find this site. I wanted to thank you for your time for this particularly wonderful read!! I definitely savored every little bit of it and i also have you book-marked to see new stuff in your site.
yah post mere liye bahut bahut mayne rakhata hai
Greetings! Very helpful advice in this particular article! It is the little changes that will make the largest changes. Many thanks for sharing!